Aarya Fashion में महिलाओं को POSH Act के बारे में किया जागरूक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 सितंबर 2024): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह (CP Laxmi Singh) के निर्देशन में एक सप्ताह तक चलने वाले यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम, 2013 अभिविन्यास और कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को प्रीति यादव (Nodal Community Outreach Programme) ने महिला बीट अधिकारी और एंटी रोमियो टीमों के साथ ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्थित आर्या फैशन (Aarya Fashion) स्थल पर जाकर वहां उपस्थित इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (Industrial Entrepreneurs Association) व अन्य महिलाओं को जागरूक किया गया।

प्रीति यादव (Nodal Community Outreach Programme) ने प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की टीम के साथ महिलाओं को POSH Act के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर होने वाले अपराधों व उनसे बचाव के लिए बनाये गये POSH Act के बारे में बताया गया। महिलाओं को कार्यस्थल पर उनके साथ होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधों का सामना करना पडता है जिसमें निम्न प्रकार के अपराध शामिल है।

1-कार्यस्थल मौखिक उत्पीड़न, यौन या अश्लील टिप्पणियाँ, चुटकुले या इशारे, नाम पुकारना, या किसी के शरीर या रूप-रंग के बारे में टिप्पणियाँ।

2-शारीरिक उत्पीड़न, अवांछित स्पर्श, जिसमें चुंबन, चुटकी काटना या गले लगाना शामिल है।

3-अन्य उत्पीड़न, अश्लील या स्पष्ट चित्र प्रदर्शित करना, यौन अफवाहें फैलाना, या लगातार डेट के लिए अनुरोध करना।

4-आपराधिक व्यवहार, यौन उत्पीड़न, पीछा करना, अभद्र प्रदर्शन, या आपत्तिजनक संचार।

5-अन्य अनुचित आचरण, नग्न तस्वीरें प्रसारित करना, अवांछित उपहार छोड़ना, या यौन रूप से अश्लील संदेश या ईमेल भेजना।

6- किसी को घूरना, अश्लील इशारे करना, या किसी का रास्ता रोकना।

उपरोक्त सभी प्रकार के अपराध POSH Act के अंतर्गत दण्डनीय है। POSH Act हर महिला को यौन उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करता है, इसका अर्थ है कि अगर कोई महिला अपने कार्यस्थल या किसी अन्य व्यक्ति के कार्यस्थल पर उपरोक्त किसी यौन उत्पीडन का सामना करती है, तो वह शिकायत कर सकती है। POSH Act पूरे भारत में किसी भी वाणिज्यिक, व्यावसायिक, शैक्षिक, मनोरंजन, औद्योगिक या वित्तीय गतिविधियों को अंजाम देने वाले हर सार्वजनिक/निजी प्रतिष्ठान पर भी लागू होता है। इसमें संगठित और असंगठित क्षेत्र और गैर-सरकारी संगठन शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (Industrial Entrepreneurs Association) के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय, सेक्टर सेक्रेटरी ईकोटेक-3 शदर्शन शर्मा, ज्वाइंट सेक्टर सेक्रेटरी ईकोटेक-3 सुनील दत्त शर्मा, आईए के सदस्य एवं उद्यमी विमलेश, सूर्यकांत, ओम पुंडीर, अभिषेक, कपिल कौशिक एवं अन्य उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share