Greater Noida: ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं होने तक जारी रहेगा महिलाओं का प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 अगस्त 2024): दनकौर सलारपुर गांव का रास्ता बहुत ही पुराना है जो दनकौर से सलारपुर गांव माकनपुर रोड को जोड़ता है। यमुना प्राधिकरण इस सड़क को तोड़ना चाहता है, जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

सुभाष वर्मा ने बताया रास्ते को लेकर गांव वाले 16 तारीख से धरने पर सलारपुर अंडरपास के नीचे बैठे हुए हैं, शुक्रवार को आठवां दिन हो चुका है। जिसकी अध्यक्षता महिला मोहरौ ने की और संचालक ग्रामीण महिला बबीता ने की। बबीता ने कहा कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम धरने पर बैठे रहेंगे।

बता दें कि उदय, प्यारी अतरो, नारायणी, महेनदरी सुनीता, सीला, राजेनदरी, बीरबती, यशोदा, शीला, अमरबती, राजो, गीता, विमला जग्गो, बेद पाल शर्मा, माकनपुर खादर, राजेंद्र सोलंकी, माकनपुर खादर सुनील शर्मा, माकनपुर खादर कन्हैया भगत जी, भगवान सिंह, तेज सिंह प्रताप, जीत नाथ, भिखारी प्रधान सहित तमाम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share