Greater Noida: भाकियू ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16 अगस्त 2024): भारतीय किसान यूनियन की बुधवार को एनपीसीएल बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। मीटिंग में क्षेत्र के किसानों की बिजली की समस्याओं को कम करने के लिए भारतीय किसान यूनियन पश्चिमी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने अधिकारियों को किसानों की समस्याएं बताई।

अध्यक्ष पवन खटाना ने अधिकारियों को किसानों की समस्या बताई। जिसमें बिजली रीडिंग से बिल बहुत ज्यादा आ रहे थे.उन्होंने कहा कि किसानों के जो पुराने कनेक्शन हैं, उनके नाम ट्रांसफर का कोई चार्ज ना लिया जाए। जिन किसानों पर गलत तरीके से चोरी के मुकदमे लगे हैं, उसको तुरंत समाप्त करना चाहिए।

जिलाध्यक्ष रोबिन नागर ने बताया कि जिन किसानों ने काफी दिनों से बिजली के बिल नहीं भरे हैं, उस पर ब्याज एवं पेनल्टी को माफ किया जाए और साथ ही जर्जर तार बदले जाएं. नलकूपों पर मीटर न लगाए जाएं। ग्रामीणों के कनेक्शन पर ज्यादा बिल होने पर कनेक्शन नहीं कटेंगे ओर उन लोगों से किश्तों में बिल लिया जाए। सभी अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं नोट किया। बता दें कि उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।

मीटिंग में संगठन की ओर से प्रदेश प्रवक्ता राजीव मालिक, मंडल महासचिव अनित कसाना, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लाला यादव, युवा जिलाध्यक्ष ललित चौहान, सदर तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान, भगतसिंह प्रधान तुगलपुर, अविनाश जलपुरा, इदरीस तुगलपुर, मोनू शर्मा, सुभाष सिलारपुर आदि सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share