Yamuna Authority News: आवासीय भूखंड योजना में आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव, पूरी डिटेल्स

Yamuna Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 अगस्त 2024): यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की आवासीय भूखण्ड योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि और ड्रा की तिथि में बदलाव की गई है। योजना में आवेदन करने अंतिम तिथि 05 अगस्त से बदल कर 23 अगस्त तक कर दी गई है और वहीं ड्रॉ 20 सितंबर के बजाय अब 10 अक्टूबर को होगा।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखण्ड योजना RPS08/2024 , 05 जुलाई को प्रकाशित की गयी। जिसमें आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 05 अगस्त निर्धारित थी, जिसका ड्रा दिनांक 20 सितंबर को किया जाना प्रस्तावित था। उक्त योजना में आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अतः उपरोक्त योजना में जो आवेदक अपना आवेदन फॉर्म वर्तमान तक भी जमा नहीं करा पाये हैं, वे सभी अपना आवेदन फॉर्म 23 अगस्त तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। योजना का मैनुअल लाटरी ड्रा 10 अक्टूबर को किया जाना प्रस्तावित है। योजना की नियम व शर्तें पूर्व की भांति लागू रहेगीं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share