Galgotias University में होगा Vikram Sarabhai Space Exhibition का आयोजन, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31 जुलाई 2024): गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा (Galgotias University, Greater Noida) ने 1 अगस्त 2024 से 3 अगस्त 2024 तक स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अहमदाबाद के सहयोग से “विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी (Vikram Sarabhai Space Exhibition) नामक विशेष तीन दिवसीय अंतरिक्ष प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरिक्ष विज्ञान में इसरो के महत्वपूर्ण योगदान और उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करके छात्रों और समुदाय को प्रेरित करना है। विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी” प्रदर्शनी में इसरो की उपलब्धियों और चल रही परियोजनाओं पर प्रकाश डालने वाले इंटरैक्टिव डिस्प्ले, मॉडल और सूचनात्मक पैनल होंगे। इसके अतिरिक्त, इसरो के विषय विशेषज्ञ आकर्षक प्रस्तुतियाँ देंगे, कार्यशालाएँ आयोजित करेंगे और अंतरिक्ष अन्वेषण की दुनिया में मूल्यवान जानकारी प्रदान करने के लिए उपस्थित लोगों के साथ बातचीत करेंगे।

इस प्रदर्शनी में उद्घाटन समारोह (1 अगस्त) के मुख्य नीलेश एम देसाई, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, निदेशक, अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (एसएसी/इसरो), अहमदाबाद होंगे। समापन समारोह (3 अगस्त) की अध्यक्षता भारत के जल पुरुष राजेंद्र सिंह करेंगे। प्रदर्शनी के इन तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के 60 से अधिक स्कूलों के लगभग 12000 से अधिक छात्रों के प्रदर्शनी देखने आने की उम्मीद है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share