समसारा विद्यालय में आयोजित हुयी ग्रीन स् कूल फॉर गर्ल्स(GS4G) की कार्यशाला

समसारा विद्यालय , ग्रेटर नॉएडा , दिनांक 15/05/ 17(सोमवार) – समसारा विद्यालय ग्रीन स्कूल फॉर गर्ल्स (GREEN SCHOOL FOR GIRLS ) कार्यक्रम के साथ जुड़कर नारी सशक्तिकरण में अपनी भूमिका निभा रहा है | यह कार्यक्रम EDUCATION WORLD FOUNDATION के द्वारा आयोजित किया जा रहा रहा है , जिसके संस्थापक हैं ऑस्ट्रेलिया निवासी श्री जेर्मी और मिस रेबेका | जिसका मुख्य मकसद है लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना साथ ही उन्हें भिन्न व्यर्थ पदार्थों से उपयोगी चीजें बनाना सिखाना और प्रत्येक पदार्थ की महत्ता बताना | समसारा विद्यालय में इस कार्यक्रम की चौथी कार्यशाला दिनांक 15/05/ 17(सोमवार) को आयोजित हुयी । | जिसमें अपना स्कूल ,जो कि एक गैर सरकारी संस्थान है उस विद्यालय की लड़कियों ने कार्यशाला में भाग लिया | इस कार्यशाला में मिटटी की उपयोगिता के बारे में बताया गया और हमारी रोजमर्रा के जीवन में मिटटी से बने पदार्थों के उपयोग के बारे में बताया गया | साथ हो विद्यार्थियीं को पुराने टायर के उपयोग से उनमें पौधे लगाने की विधि भी समझाई गयी | इसके साथ ही रसोई घर में उपयोग के दौरान व्यर्थ पदार्थों का पुनः उपयोग सम्बंधित भिन्न विधियाँ भी बताई गयी | इस कार्यशाला में ध्यान केंद्रित करने की विधि भी बताई गयी जिससे विद्यार्थी एक संतुलित व् स्वस्थ जीवन जीने के काबिल बन सकें | इन कार्यशालाओं का संचालन समसारा विद्यालय में मिस नम्रता गुप्ता और मिस शिवानी ढींगरा कर रही हैं | जिन्होंने इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने इस कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताया और प्रकृति के पदार्थों को सुरक्षित रखने के इस कदम की सराहना की |

Share