तकनीकी युग में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सहायक साबित होगा टैबलेट और स्मार्टफोन: MLA Dhirendra Singh | Galgotias University

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 जुलाई 2024): सोमवार को जेवर विधानसभा सभा क्षेत्र से विधायक धीरेन्द्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) ने ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) पहुंचकर, अध्यनरत बच्चों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण किया।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान एक जमाने में शिक्षा का एक बहुत बड़ा केंद्र रहा था। आज हिंदुस्तान में नौजवानों की तादाद 60 प्रतिशत है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आपके माध्यम से हिंदुस्तान की तरक्की का रास्ता देख रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने आपके भविष्य को उज्जवल बनाए जाने के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित कर रखी हैं।

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, जिसमें तकनीकी युग का महत्व बहुत ज्यादा है। बिना शिक्षा के देश तरक्की नहीं कर सकता है। आप इन टैबलेट से प्राप्त सुविधाओं का इस्तेमाल शिक्षा को बेहतर करने में करें तथा टैबलेट उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को हाईटेक बनाना है। इन टैबलेट से बच्चों को नई तकनीक सीखने का मौका मिलेगा।

इस मौके पर गलगोटिया कॉलेज के रजिस्ट्रार विनोद कुमार, गलगोटिया यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नितिन कुमार गौड़, मौहम्मद असीम क़ादरी, डायरेक्टर जेपी पाठक, विक्रम शर्मा व राजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share