शेयर ट्रेडिंग में लाए 14 लाख रुपए पुलिस ने वापस व्यक्ति खाते में कराएं जमा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14 जुलाई 2024): शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) में पैसा वालों से जुड़ी एक से जुड़ी एक खबर सामने आई है। आजतक शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाकर रातों-रात अमीर बनने के लिए हर कोई बेताब है। लेकिन इनमें पैसा लेने वालों के साथ आए दिन फ्राॅड (धोखाधड़ी) होना आम बात बन गई है। ऐसा ही एक ताजा मामला ग्रेटर नोएडा हुआ है। व्यक्ति ने पुलिस को शेयर ट्रेडिंग में 14 लाख का ना वाससी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित व्यक्ति के शेयर ट्रेडिंग में लगाई गई 14 लाख रुपए की राशि वापस उसके खाते में दिलाई और पूरी राशि वापस मिलने पर व्यक्ति ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल ग्रेटर नोएडा पर वादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर वहां उनको शेयर ट्रेडिंग मे कम पैसे लगाकर अधिक लाभ कमाने के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद वादी ने छोटी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया और वादी द्वारा कुल 14 लाख रुपए निवेश कर दिए गये। इसके बाद वादी द्वारा पैसे वापस लेने के लिए कहा गया तो उन्होंने वादी को व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया जिसपर वादी को अपने साथ साइबर ठगी होने की जानकारी हुई।

वादी द्वारा प्रकरण की शिकायत साइबर सेल, ग्रेटर नोएडा को दी गई जिसपर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान एवं एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के निर्देशन में साइबर सेल ग्रेटर नोएडा द्वारा वादी निवासी कस्बा रबुपुरा, थाना रबुपुरा, ग्रेटर नोएडा को विधिक कार्यवाही कराते हुए सम्पूर्ण धनराशि 14,00,000 रूपये वादी के खाते में वापस करायी गयी है। वहीं पैसे वापस मिलने के बाद वादी ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई एवं एडीसीपी ग्रेटर नोएडा को बुके भेट कर सराहना की गयी।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share