यमुना प्राधिकरण की होटल भूखण्ड योजना का E-Auction पारदर्शी तरीके से हुआ सम्पन्न

Yamuna Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10 जुलाई 2024): यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में होटल भूखण्ड के आवंटन की योजना में 5000 Sqm व 10,000 Sqm एवं 20,000 Sqm के 05 भूखण्ड को E-Auction के माध्यम से आवंटन किये जाने थे। जिसमें से 02 भूखण्डों (5000 Sqm एवं 10,000 Sqm) पर ही 04 आवेदन प्राप्त हुए।

उक्त आवेदनों पर बुधवार, 09 जुलाई को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में E-Auction पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ। जिसमें उक्त दोनो भूखण्ड की कुल बिड प्रीमियम लगभग रूपये 96.41 कशरोड़ की थी। बिड प्राईस में प्राधिकरण को 122. 48 करोड़ प्राप्त हुआ। उक्त होटल के भूखण्डों के क्रियाशील होने पर रोजगार सृजन होगा।‌।

 

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share