वार्षिक प्रदर्शनी का शानदार आयोजन समसारा विद्यालय , ग्रेटर नॉएडा.

दिनांक 06/04/2017 ( शनिवार )- शनिवार को समसारा विद्यालय में वार्षिक प्रदर्शनी “प्रतिभा’ का आयोजन हुआ | जिसका विषय रहा PIED PIPERS THROUGH THE AGES | इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि रहे गौतम बुद्ध नगर के ए.एस.पी श्री अभिनन्दन जी | इस प्रदर्शनी में समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रम जीत शास्त्री जी और डायरेक्टर श्रीमती केतकी शास्त्री जी भी मौजूद रही | इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा छठीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने उन विशेष व्यक्तियों के व्यक्तित्व को दर्शाया जो अपने कार्य और उन्नत विचारों के कारण आज भी समाज के पथ प्रदर्शक बने हुए हैं | प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने भिन्न – भिन्न व्यक्तित्वों को दर्शाया किसी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के वन गमन को दर्शाया , किसी ने गौतम बुद्ध के उदात्त विचारों को प्रस्तुत किया , किसी ने महारानी लक्ष्मी बाई के मन में जाग्रत देशभक्ति की भावना को दर्शाया तो किसी ने महात्मा गाँधी जी के सत्य व् अहिंसा के सिद्धांतों को बखूबी पेश किया | किसी ने मिसाइल मैन ए. पी. जे अब्दुल कलाम के मजबूत इरादों को प्रस्तुत किया तो किसी ने पाइएड पाइपर PIED PIPER के नेतृत्व की क्षमता को दर्शाया | अंत में सभी महान व्यक्तित्वों पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी जिसमें इन आदर्श रूपी व्यक्तित्वों को बखूबी दर्शाया गया | सभी अभिभावकों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी व्यक्तित्वों को खूब सराहा और इस प्रदर्शनी को सफल बनाया | मुख्य अतिथि रहे ए.एस.पी श्री अभिनन्दन जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए प्रदर्शित किरदारों से सीख लेकर एक अच्छा व् जागरूक नागरिक बनने की कामना की और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अभिनय की सराहना की | समसारा विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती केतकी शास्त्री जी ने सभी अभिभावकों को इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों की मेहनत की प्रशंसा की | उन्होंने विद्यार्थियों को गौतम बुद्ध , महात्मा गाँधी , रानी लक्ष्मी बाई आदि व्यक्तियों जैसा आदर्श जीवन जीने की सीख दी, जिससे आने वाले समय में वे अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा पाएं | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने सभी को इस प्रदर्शनी समारोह का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में और भी शानदार आयोजन की कामना की |

Share