टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23 जून 2024): आपको ऐसी 12 म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 100 गुना का रिजल्ट दिया है। आप टेन न्यूज नेटवर्क की इस विशेष खबर के माध्यम से जानेंगे कि कौन सी 12 म्यूचुअल फंड ने 100 गुना तक का रिटर्न दिया है। पहले स्थान पर HDFC ELSS TAX SAVER FUND, दूसरे पर NIPPON INDIA GROWTH FUND और वहीं तीसरे स्थान पर FRANKLIN INDIA PRIMA FUND है।
ये हैं 12 म्यूचुअल फंड, जिसने 100 गुना का रिटर्न दिया है
12 म्यूचुअल फंड में 100 गुना का रिटर्न में सबसे पहले स्थान पर है HDFC ELSS TAX SAVER FUND जिसने पिछले 28 सालों में 3,80,00,000 यानी 380 गुना का रिटर्न दिया है। दूसरे नंबर पर है NIPPON INDIA GROWTH FUND जिसने पिछले 28 सालों में 3,28,00,000 यानी 328 का रिटर्न दिया है। वहीं तीसरे नंबर पर है FRANKLIN INDIA PRIMA FUND जिसने पिछले 30 सालों में 2,20,00,000 का रिटर्न दिया है। चौथे नंबर पर है FRANKLIN INDIA BLUECHIP FUND जिसने पिछले 30 सालों में 2,10,00,000 का रिटर्न दिया है। पांचवें स्थान पर है HDFC FLEXI CAP FUND जिसने 29 साल में 1,60,00,000 का रिटर्न दिया है। वहीं छठे नंबर पर है ADITYA BIRLA SL FLEXI CAP FUND जिसने 25 सालों में 1,50,00,000 का रिटर्न दिया है। सातवें नंबर पर है FRANKLIN INDIA FLEXI CAP FUND जिसने पिछले 30 सालों में 1,40,00,000 का रिटर्न दिया है। आठवें नंबर पर है FRANKLIN INDIA ELSS TAX SAVER जिसने 25 सालों में 1,26,00,000 का रिटर्न दिया है। 9वें नंबर पर है HDFC TOP 100 FUND ने पिछले 27 सालों में 1,24,00,000 का रिटर्न दिया है। वही दसवें नंबर पर है NIPPON INDIA FUND जिसने पिछले 28 सालों में 1,18,00,000 रिटर्न दिया है। 11वें स्थान पर है SBI LONG TERM EQUITY FUND जिसने पिछले 31 सालों में 1,14,00,000 का रिटर्न दिया है। 12वें स्थान पर है जिसमें SUNDARAM MID CAP FUND जिसमें 21 सालों में 1,10,00,0000 का रिटर्न दिया है।
तो यह 12 म्यूचुअल फंड जिन्होंने 100 गुना रिटर्न दिया हैं। उम्मीद करते हैं कि टेन न्यूज की यह खबर आपको जरूर पसंद आई होगी। और आप किस तरह की खबरों के बारे में जानना चाहते हैं, उसके बारे में अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
नोट: यह विशेष न्यूज रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध सूचना के आधार पर प्रकाशित की गई है। पाठक इसकी अपने स्तर पर जाँच एवं पुष्टि करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।