टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (19 जून 2024): आगामी 21 जून 2024 को शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा (Shaheed Vijay Singh Pathik Stadium Greater Noida) एवं नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21 नोएडा (Noida Stadium Sector-21 Noida) में दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (10th International Yoga Day) का आयोजन होगा। गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी (Gautam Buddha Nagar District Officer) मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) ने बताया कि सभी जनमानस आमंत्रित हैं, अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योगाभ्यास का लाभ उठाए। साथ ही इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों के द्वारा कराया जाएगा योगाभ्यास एवं जनमानस को योग से होने वाले लाभों से परिचित कराया जाएगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जनपद वासियों को जानकारी देते हुए बताया कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम के रूप में योग स्वयम् और समाज के लिए थीम पर आधारित दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे के मध्य शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों, एनसीसी, एन एस ए स्वयंसेवी संस्थाओं, योग संस्थाओं एवं जन सामान्य के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
आगे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को योग प्रशिक्षकों के द्वारा प्रातः 6:00 से 8:00 के मध्य काॅमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार 45 मिनट तक योगाभ्यास कराया जाएगा। साथ ही संवाद के माध्यम से जनमानस को योग से होने वाले लाभों से भी परिचित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर समस्त जनपद वासी सादर आमंत्रित हैं। दशम् अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योगाभ्यास का लाभ उठाते हुए योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।