Greater Noida में जूस में कॉकरोच मिलाकर पिलाने का वीडियो वायरल!

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 जून 2024): अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए बाहर के जूस का सेवन कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। बता दें कि इस समय दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस भीषण गर्मी में लोग अधिकतर ठंडक पाने के लिए सेक्टर और बाजारों में लगे जूस सेंटरों पर जूस पी रहे हैं लेकिन बाहर के जूस में गंदगी और कॉकरोच आदि निकलने की घटनाएं सामने आ रही है।‌ अभी हाल ही में नोएडा से जूस में थूक मिलाकर पिलाने का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है।ग्रेटर नोएडा के जूस सेंटर सें जूस में कॉकरोच मिलाकर पिलाने का वीडियो सामने आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 मार्केट के जूस सेंटर का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जूस बना रहा व्यक्ति जूस में कॉकरोच मिलाकर लोगों को पिला रहा है। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया पर डाला है। जिसमें वीडियो में देखा जा सकता है कि जूस वाले के पास एक या दो काॅकरोच नहीं बल्कि काॅकरोचों से भरा बर्तन मिला है। इस पूरे मामले का वीडियो कैद करने वाला व्यक्ति कहता नजर आ रहा है कि इस भीषण गर्मी में लोग अपनी सेहत को अच्छा रखने के लिए जूस का उपयोग करते हैं और तू जूस में काॅकरोच मिलाकर हमें पिला रहा है ताकि लोग बीमार पड़ सके।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share