गौतमबुद्ध नगर लोकसभा: बीजेपी प्रत्याशी सांसद डॉ महेश शर्मा 5 लाख वोटों से आगे, सपा बसपा प्रत्याशी को पिछड़ा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 जून 2024): इस समय गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें आज 4 जून को नोएडा के सेक्टर फेस-2 में स्थित फूल मंडी में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू है। वहीं बीजेपी पार्टी और मौजूदा सांसद डॉ महेश शर्मा शुरू से लीड लिए हुए है और 5 लाख वोटों से सपा प्रत्याशी डॉ महेन्द्र नागर और बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी से आगे है।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा रुझान

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट

डा महेश शर्मा (बीजेपी)-806179

डा महेंद्र नागर (सपा)-284624

राजेन्द्र सोलंकी (बसपा)-240722

वहीं डॉ महेश शर्मा (बीजेपी) 559472 वोटो से आगे।

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं लेकिन त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी, सपा और बसपा के बीच है। अभी तक बीजेपी प्रत्याशी सांसद डॉ महेश शर्मा की जीत पक्की लग गई है और देखना बाकी है कि शाम तक कौन सी पार्टी का प्रत्याशी बाजी मारता है। आपको क्या लगता है भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर महेश, सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर और बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी में से कौन गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र का सांसद बनेंगा इसका नाम हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share