पिकअप चालक की लापरवाही के कारण मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 मई 2024): बुलंदशहर के अरनियां कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव में पिकअप चालक की लापरवाही के कारण एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित पक्ष के परिजनों ने कोतवाली में घटना को लेकर आवेदन किया है।

परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ओंकार सिंह, पुत्र दिलीप सिंह, मूल निवासी – ग्राम भोगपुर, अरनिया कोतवाली,जिला बुलंदशहर; के घर के सामने 25 मई 2024 को दोपहर 12 बजे बच्ची खेल रही थी। उसी समय घर के सामने तेज रफ्तार से आती हुई एक पिकअप ( गाड़ी संख्या: UP 13BT 3158) ने बच्ची को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची (महक) गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दुर्घटना में बच्ची की बाईं हाथ में गंभीर चोट आई है। फिलहाल बच्ची एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है ,जहां उसका इलाज चल रहा है।

बता दें कि बच्ची मूलत: जारचा, गौतमबुद्ध नगर की रहने वाली है और बुलंदशहर वह अपने नानी के घर गई थी। जहां ये हादसा हुआ। उक्त मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है। मामले में अधिक जानकारी हेतु टेन न्यूज की टीम ने अरनिया कोतवाली पुलिस से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया है, संपर्क होने के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share