जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जनपद के बेरोजगार युवक एवं युवती अपना स्वरोजगार आरम्भ करने के लिये प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। इस योजना का लाभ उठाने के लिये लाभार्थियों को अपना ऋण आवेदन पत्र आगामी 20 मई 2017 तक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय कक्ष संख्या 215 विकास भवन सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर में जमा कराना होगा और इस योजना में उनके कार्यालय से अधिकतम जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
डीएम ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने वाले इच्छुक लाभार्थी डब्लूडब्लूडब्लू डाॅट केवीआईसी वैवसाईड से अपने लिये ऋण आवेदन पत्र अपलोड किया जा सकता है। उन्होनंे बताया कि इस योजना में प्राप्त आवेदनों का चयन जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के माध्यम से किया जायेगा। अतः जो बेरोजगार इस योजना का लाभ उठाते हुये अपना स्वरोजगार आरम्भ करना चाहते है वह निर्धारित अवधि के दौरान अपना आवेदन पत्र आवश्यक रूप से जमा करा दे ताकि उन्हें आसानी के साथ इस योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सकें।-राकेश चैहान सूचनाधिकारी।