टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20 अप्रैल 2024): देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव की पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार, 19 अप्रैल से शुरू हो गई है। अगर बात गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की करें तो यहां पर द्वितीय चरण यानी 26 अप्रैल को होगा। जिले में चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ संपन्न करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। लोकसभा चुनाव के लिए जनपद की तीनों विधानसभा में कुल 51 मॉडल बूथ बनाए गए। साथ ही मॉडल बूथ पर गुब्बारों, फूलों से की जाएगी सजावट, रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 51 मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र में कुल 35 मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 08 गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चौड़ा सादतपुर, 01 गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल चौड़ा सादतपुर, 02 समर विलेज स्कूल डी 89ए सेक्टर-22 नोएडा, 07 सिटी पब्लिक स्कूल सेक्टर-51 नोएडा, 05 विश्व भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 28 नोएडा, 06 आर्मी पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 नोएडा, 03 आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल सदरपुर सेक्टर-45, 01 पाथवे स्कूल सेक्टर-100 नोएडा तथा 02 मॉडल बूथ रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल सरफाबाद में तैयार किए गए हैं।
इसी प्रकार 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र में 03 महागुन माइवुड्स क्लब हाउस, 02 एग्जॉटिका ड्रीम विले क्लब हाउस, 02 चेरी काउंटी क्लब हाउस, 02 पंचशील ग्रीन्सं-1 क्लब हाउस, 02 सुपरटेक इको विलेज-1 क्लब हाउस, 01 ट्राईडेंट एंबेसी क्लबहाउस, 01 पूर्वांचल रॉयल सिटी क्लब हाउस, 01 जेपी अमन किला हाउस सेक्टर-151, 01 मॉडल बूथ एटीएस प्रिस्टीन क्लब हाउस सेक्टर-150 तथा 63-जेवर विधानसभा क्षेत्र में 01 मॉडल बूथ समसारा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पाई-1 ग्रेटर नोएडा में तैयार किया गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से जनपद के सभी मॉडल बूथों को गुब्बारों एवं फूलों से सजाया जाएगा। साथ ही रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित किया जाएगा और मतदान का महत्व समझाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग, दिव्यांग, दृष्टिहीन मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी तथा अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सहायता के लिए सभी मॉडल बूथों पर हेल्प डेस्क की भी स्थापना की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा में कुल 07 महिलाओं द्वारा प्रबंधित बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र के 04, 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र के 02 तथा 63 जेवर विधानसभा क्षेत्र का 01 बूथ सम्मिलित है। इसी प्रकार कुल 04 दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित बूथ बनाए गए हैं जिसमें 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र के 02, 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र का 01 तथा 63-जेवर विधानसभा क्षेत्र का 01 बूथ सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि जनपद में युवाओं द्वारा प्रबंधित कुल 04 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र का 01, 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र के 02 तथा 63-जेवर विधानसभा क्षेत्र का 01 बूथ सम्मिलित है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।