शारदा विश्वविधालय में उप राष्ट्रपति महाम हिम हामिद अंसारी ने छात्रों को किया सम्बोधित

आज शारदा विश्वविधालय के अपने संछिप्त दौरे में भारत के उप राष्ट्रपति महामहिम हामिद अंसारी ने छात्रों को सम्बोधित किया तथा उनके शिक्षा से सम्बंधित सवालों का जवाब दिया| कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉ अंसारी लगभग बारह बजे शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचे| विश्वविद्यालय में चांसलर पी के गुप्ता ने महामहिम का अगवानी किया | आज सुबह से ही मेरठ जोन के सभी वरीय पुलिस अधिकारिओं का आना लगा रहा | आईजी अजय आनंद, डीआईजी के एस एम्मनुएअल के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह इत्यादि अधिकारी महामहिम के अगवानी के लिए उपस्थित थे| जिला प्रसाशन के तरफ से अतिरिक्त जिला अधिकारी कुमार विनीत तथा उपजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे |
शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर पी के गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा की डॉ हामिद अंसारी से हमने काफी कुछ सीखा है | सर्वपल्ली राधाकृष्णशण के बाद आप दूसरे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने आपका दो कार्यकाल पूरा किया है | आपका शिक्षा के प्रति रूचि जगजाहिर है | उपराष्ट्रपति महोदय ने अपने भाषण में कहा की आज भी भारत ही क्या पुरे विश्व में शिक्षा एवं शोध में काफी सम्भावना है | छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की भारत जैसे विकाशशील देश में शिक्षा खासकर उच्य शिक्षा में जी डी पी का अंश बहुत कम है | देश में उच्य शिक्षा के वृद्धि के लिए आवश्यक है की अंश को और बढ़ाया जाये |
निजी विश्विद्यालयों के देश के शैक्षिणिक समितिओं में भागीदारी के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की इसके लिए प्रथम आवश्यकता है की न्यूनतम स्तर को निजी संस्थाएं प्राप्त करें| एक बार जब निजी विश्विधालय उस न्यूनतम स्तर को प्राप्त केर ले फिर सरकार तथा निजी सस्थाओं को आगे आकर प्रयास करना चाहिए | छात्रों के तरफ से दीक्षा, विजयलक्ष्मी , शाश्वत, चिडेरा इत्यादि विद्यार्थिओं ने सवाल पूछा | कार्यक्रम के अंत में कुलपति ने महामहिम को धन्यवाद् दिया |

Share