गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद डॉ महेश शर्मा ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 अप्रैल 2024): बुधवार, 10 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने दादरी विधानसभा में जीटी रोड दादरी शगुन चक्की के पास लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर कहा कि भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ता और क्षेत्र की देवतुल्य जनता के बल पर भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा एक बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे‌। उसके लिए सभी क्षेत्रवासी 26 अप्रैल को कमल के फूल पर एक एक वोट पड़े, उसके लिये घर घर प्रचार प्रसार करे।

एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा ने कहा कि केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार 400 पार के साथ बनेगी। हमें गौतमबुद्ध लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को भारत लोकसभा की टॉप 3 की जीत दिलानी है। लोकसभा चुनाव कार्यालय खुलने से दादरी क्षेत्र में कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशी के हैं। डबिल पार्टी की प्रचार सामग्री हर बूथ तक पहुँचाकर, पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को जिताने का कार्य करेंगे।

जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि देश के विकास के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये क्षेत्र की जनता एक एक वोट साफ़ छवि के भाजपा उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को दें और तिसरी बार संसद में भेजने का काम यहाँ की देवतुल्य जनता करेगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष शिवओम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी, पवन नागर, विधानसभा संचालन संयोजक जगभूषण गर्ग, नगराध्यक्ष राजीव सिंघल, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सत्यपाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, लब्बू शर्मा, राजेश गोयल, पंकज रावल, अजय निगम, एच के शर्मा, सुनील शर्मा, कोट राजेश, ठेकेदार सुनील, सौनक आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share