टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (10 अप्रैल 2024): गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पार्दर्शिता और स्वतंत्र रूप से संपन्न करने में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों को फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी स्वयं या उनके अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट ETPBMS/मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार अग्रवाल ने समस्त राजनीतिक दलों एवं समस्त प्रत्याशी 13-गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र को जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा में मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण 15, 16, 18 एवं 19 अप्रैल 2024 के दौरान मतदान करने के लिए फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की गई है। मतदान प्रक्रिया उक्त तिथियां में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी। मतदान प्रक्रिया के समय अनुवाद के लिए प्रत्याशी स्वयं या अपने किसी अधिकृत प्रतिनिधि को भेज सकते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।