गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव 2024: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 19 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 अप्रैल 2024): गौतमबुद्ध नगर में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है, इस बाबत नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से कुल 34 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार को स्क्रूटनी के बाद कुल 34 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में से 15 नामांकन सही पाए गए।

वैध रूप से नामांकित अभ्यर्थियों की सूची

• राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी:

* डॉ महेश शर्मा: भारतीय जनता पार्टी
* डॉ महेंद्र नागर: समाजवादी पार्टी
* राजेंद्र सिंह सोलंकी: बहुजन समाज पार्टी

• पंजीकृत राजनीतिक दलों के सदस्य:

* किशोर सिंह: नेशनल पार्टी
* नरेश नौटियाल: भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता
* नारावेदश्वर: सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ( सुभाष पार्टी)

•भीम प्रकाश जिज्ञासु: वीरों के वीर इंडियन पार्टी
* मनीष कुमार द्विवेदी: अखिल भारतीय परिवार पार्टी
* रण सिंह डुडी: सुपर पावर इंडिया पार्टी
* राजीव मिश्रा: जय हिन्द नेशनल पार्टी
* कु. शालू: लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी

अन्य अभ्यर्थी:

* पराग कौशिक: निर्दलीय
* महकार सिंह: निर्दलीय
* मो. मुमताज आलम: निर्दलीय
* शिवम आशुतोष: निर्दलीय

द्वितीय चरण में होना है मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि नाम निर्देशनों की संवीक्षा के लिए तिथि 05 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार व नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार तथा 04 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना संपन्न होगी। 06 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share