बड़ी खबर: गौतमबुद्ध नगर में वाहन चेकिंग के दौरान 11.85 लाख रुपए कैश बरामद , छानबीन में जुटी पुलिस

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 अप्रैल 2024): आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गौतमबुद्ध नगर जनपद में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल कार से 11.58 लाख रुपये मिले। पुलिस ने कार से लाखों रुपए मिलने की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी है‌।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सोमवार, 01 अप्रैल को प्रथम जेवर विधान सभा जिला गौतमबुद्धनगर थाना कासना पुलिस बल ने ईस्टर्न पेरीफेरल के कासना सिरसा टोल पर चेकिंग प्वाइंट चुनाव से संबंधित चेकिंग के दौरान समय 03.45 बजे, वाहन संख्या डीएल 3सी सीवी 3909 के चालक राकेश कुमार पुत्र काशीराम निवासी पुल प्रहलादपुर, बदरपुर नई दिल्ली से 1158400/- (कुल 11 लाख 58 हजार 400 रूपये ) बरामद किये है। बरामद धनराशी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share