ग्रेनो अथॉरिटी में करोड़ों का घोटाला I

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में करोड़ों का सैलरी घोटाला सामने आया है। कर्मचारियों के नाम की जगह उनकी संख्या लिखकर प्रोजेक्ट समेत कई विभागों ने करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया। ऐसे कर्मचारियों के ईएसआई और पीएफ के 90 करोड़ रुपये भी जमा नहीं कराए गए, जबकि अथॉरिटी ने यह रकम ठेकेदार को जारी कर दी थी। इसका खुलासा तब हुआ जब पीएफ डिपार्टमेंट ने अथॉरिटी को 90 करोड़ का नोटिस भेजा। नोटिस के बाद अथॉरिटी के फाइनैंस डिपार्टमेंट ने कर्मचारियों की संख्या पर सैलरी जारी करने पर रोक लगा दी है। जॉब करने वाले कर्मचारियों के नाम देने के बाद ही अब उनकी सैलरी जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि 600 कर्मचारियों को देने के लिए फर्जी तरीके से सैलरी निकाली गई।

Share