लोकसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर एवं समीप के सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31 मार्च 2024): आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज रविवार, 31 मार्च को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सीमावर्ती अंतर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों की एक समन्वय गोष्ठी पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन की अध्यक्षता एवं अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन की उपस्थिति में अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के कार्यालय सेक्टर-14ए में आयोजित की गयी।

जिसमें नोएडा जोन के सभी एसीपी, एसीपी न्यू डिवीजन कल्याणपुरी, दिल्ली, एसीपी सरिता विहार, दिल्ली, एसीपी वूमेन सेफ्टी फरीदाबाद, हरियाणा व नोएडा जोन के सभी थाना प्रभारियों, एसएचओ थाना कालिन्दीकुंज, दिल्ली, निरीक्षक क्राइम थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद, एसएचओ थाना भूपानी, फरीदाबाद, हरियाणा, एसएचओ थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, एसएचओ थाना मयूर विहार, दिल्ली सम्मिलित हुए।

 

पुलिस अधिकारियों द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए अपराधियों एवं चुनाव प्रभावित करने वाले तत्वों की सूची का आदान प्रदान किया गया तथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किये जाने को बताया गया। चुनाव को प्रभावित किये जाने वाली किसी भी प्रकार की सूचनाओं को तीव्र गति से आदान-प्रदान करने एवं भविष्य में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया। चुनाव के दौरान आसामाजिक तत्वों/अपराधियों के बॉर्डर से आवागमन न करने के लिए बार्डर पर प्रभावी चेकिंग कराये जाने के लिए बताया गया।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share