टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 मार्च 2024): भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार, 21 मार्च को जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में विधानसभा दादरी 62 के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गई।
आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान ने निर्देश दिया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनावी कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है कि वह अपने सेक्टरों में निर्वाचन से सम्बंधित या निर्वाचन को प्रभावित करने वालें सभी पहलुओं की जांच करें। इसके लिए जरूरी है कि अपने बूथों एवं अपने-अपने कार्यक्षेत्र की पूर्ण जानकारी रखते हुए एवं आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं प्रोटोकॉल का सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से शत् प्रतिशत पालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्वाचन कार्यो में छोेटी-छोटी कमियों को भी नजर अंदाज न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जाये।
उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार्यकुशलता, दक्षता और सजगता अत्यन्त महत्वपूर्ण है।निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड के द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, असामाजिक तत्वों का मूवमेंट, शराब एवं शस्त्र संबंधी कार्यवाही, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जायी जा रही नगदी, निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायत, सभी रैली व आमसभा की वीडियोग्राफी, अन्य निर्वाचन व्यय संबंधी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारी सदर वेद प्रकाश पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह एवं संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।