आम्रपाली समूह में लंबे समय से लटके प्रोजेक्ट्स का रास्ता साफ, NBCC करेगी इन फ्लैटों का निर्माण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 फरवरी 2024): आम्रपाली समूह में लंबे समय से अपने आशियाने का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकारी स्वामित्व वाली निर्माण कंपनी (एनबीसीसी) आम्रपाली समूह की पांच निर्माणाधीन परियोजनाओं में अटके 13,500 फ्लैटों का निर्माण करेगी। जिसपर लगभग 10,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सरकारी स्वामित्व वाली निर्माण कंपनी (एनबीसीसी) को आम्रपाली समूह की पांच निर्माणाधीन परियोजनाओं में अटके 13,500 फ्लैटों का निर्माण करने की अनुमति दी है। जिसमें करीब 75 एकड़ जमीन पर करीब 80 आवासीय टावर का निर्माण होगा। जिसपर लगभग 10,000 करोड़ रुपए रूपये खर्च किए जाएंगे। यह पांच प्रोजेक्ट सेंचुरियन पार्क, गोल्फ होम्स, लेजर वैली, लेजर पार्क और ड्रीम वैली है।

वहीं एनबीसीसी को सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली समूह की रुकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने का काम सौंपा है। जिसके तहत एनबीसीसी को आम्रपाली समूह के 38,000 फ्लैटों का निर्माण पूरा कर खरीदारों को सौंपने के लिए कहा गया था। वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा एनबीसीसी को अनुमति मिलने के बाद आम्रपाली समूह की पांच निर्माणाधीन परियोजनाओं में अटके 13,500 फ्लैटों बनाने का रास्ता साफ हुआ है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share