नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक हेरिटेज सिटी में 5 नए गांवों का समावेश

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (4 फरवरी 2024): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बन रहे हेरिटेज सिटी में नए विकास के कदम बढ़ रहे हैं। इस परियोजना के अंतर्गत 5 नए गांवों को शामिल किया गया है, जिनमें अरूवा, बांगर, डांगरौली, सौर, पानी गांव, और दीवाना शामिल हैं। इसमें यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर तक कनेक्टिविटी होगी।

यमुना एक्सप्रेसवे के 101km से लेकर यमुना नदी तक 6.9 किमी का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे विकसित किया जाएगा, जिसके दोनों किनारे में 735 एकड़ में हेरिटेज सिटी बसाई जाएगी। यहां विकसित होने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में प्राकृतिक चिकित्सालय, योग केंद्र, पार्क, और कथा वाचनालय जैसी सुविधाएं होंगी।

हेरिटेज सिटी के विकास की योजना में मुहर

यमुना प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे के किनारे हेरिटेज सिटी विकसित करने की योजना बनाई है, और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पर मुहर लगा दी गई है। इस परियोजना के लिए कुल 12 गांवों की जमीन ली जाएगी, जिसमें पिपरौली खादर, भीम खादर, चूरा हंसी, और अन्य गांव शामिल हैं। इसमें विभिन्न सुविधाएं शामिल होंगी, जैसे कि थीम बेस्ड हेरिटेज सेंटर, योग वैलनेस सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, होटल, और स्थानीय कला के लिए हाट।

इस परियोजना का विकास करीब 1,220 करोड़ रुपए में होगा और इसमें मथुरा-वृंदावन की कला संस्कृति को प्रमोट करने का मकसद है। ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सुझावों को शामिल कर डीपीआर में संशोधन किया गया है, जो पास करने के बाद अब बिड इवैल्यूएशन कमेटी इस पर निर्णय लेगी।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share