Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर टिकट की रेस को लेकर क्या बोले सांसद डॉ महेश शर्मा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 जनवरी 2024): 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है। अलग- अलग पार्टियों के जनप्रतिनिधि क्षेत्र में अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हुए हैं। अगर बात गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की करें तो यहां से वर्तमान सांसद हैं डॉक्टर महेश शर्मा। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का यह दूसरा कार्यकाल है। वहीं डॉक्टर महेश शर्मा का नाम बीजेपी से टिकट मिलने की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है, और यह दावा जनता के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही गौतमबुद्ध नगर के कई स्थानीय नेता भी आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट पाने को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

टेन न्यूज से बात करते हुए गौतमबुद्ध नगर के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट पाने की रेस में बीजेपी के और भी नेता के होने से जड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, ये राजनीति है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का जो भी मार्गदर्शन होगा जो भी आदेश होगा हम उसका पालन करेंगे। मैं पार्टी का सिपाही हूं, 14 वर्ष की आयु से लेकर 64 वर्ष आयु हो चुकी है। पार्टी के सिपाही के नाते जो भी आदेश होगा मैं उसका पालन करूंगा।‌ साथ ही सभी लोगों का हक है अपनी बात कहने का और जैसा भी पार्टी के नेतृत्व का आदेश होगा उसे हम पूरा करेंगे।।

Share