एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर सलम सोनल द्वारा ग्रेटर नोएडा में एन०सी०सी० बालिका वर्ग के कैडिटो के मैगा साईक्लोथॉन का स्वागत किया

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21/01/2024): आज दिनांक 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर सलम सोनल द्वारा शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के प्रागण में बैगा साईक्लोथॉन एन०सी०सी० बालिका वर्ग के कैडिटो का स्वागत किया गया मैगा साईक्लोधान एन०सी०सी० के 75वे स्थापना वर्ष के अवसर पर एन०सी०सी० बालिका वर्ग के कैडिटो द्वारा आयोजित किया जिसमें दो टीमों द्वारा भाग लिया गया। एक टीम का नेतृत्व गुवाहाटी के कर्नल अंजन सेन गुप्ता, जो 22 दिसम्बर 2023 को गुवाहाटी से चलते हुए आसाम, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं उ०प्र० के रास्ते एवं दूसरी टीम का नेतृत्व कन्याकुमारी के बिग्रेडियर एन०एस० चरग, कर्नल बी०एम०सिंह के द्वारा किया गया जो 22 दिसम्बर 2023 को कन्याकुमारी से चलते हुए मैगलॉर, गोवा, पुणे, अहमदाबाद, अजमेर, जयपुर एवं उ०प्र० के रास्ते 2107 कि०मी० की दूरी तय करते हुए 28 जनवरी 2024 को नई दिल्ली पहुँचकर अपनी याता पूरी करेगी। और साथ में एन०सी०सी० निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विकम कुमार द्वारा स्वयं सम्मिलत होकर मैगा साईक्लोथॉन की टीम के कैडिटो का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर हरियाणा निवासी सुश्री मीनाक्षी जोकि इंडियन कैंप ऑफ साइक्लिंग और साईकिलंग फेडरेशन आफ इण्डिया की सदस्य, एक अन्तरराष्ट्रीय साईकिल चालक, बर्मिघर में आयोजित राष्ट्रमण्डल खले 2002, 10 किलोमीटर एवं 03 किलोमीटर साइकिलंग प्रतियोगिताओं के लिए 37 राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर 2 स्वर्ण पदक विजेता तथा आगामी एशियाई चैम्पियनशिप 2024 में भाग लेने हेतु बयनित प्रतिभागी भी उपस्थित रहीं। इस मैगा साईक्लोथॉन के दौरान कैडिटस ने कई दुर्गम स्थानों एवं कड़कती ठण्ड, कोहरे का हौसले के साथ सामना किया और आगे बढ़ते हुए इस साईक्लोथॉन को सफल बनाया ।

ग्रेटर नोएडा में आगमन पर इस टीम का गाजियाबाद ग्रुप 31 उ०५० कन्या वाहिनी एन०सी०सी० द्वारा शारदा यूनिवर्सिटी में भव्य स्वागत किया गया, साथ ही नारी सशक्तिकरण पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर सलग सोनल द्वारा साईक्लोधान टीमो को पुरस्कृत किया व जलपान कराया गया। इन कैडेटस ने सभी उपस्थित कैडिटो की खूब हौसला अफजाई की और उन्हें साहसिक अभियान के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर सलभ सोनल के साथ अधिकारीगण, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

Share