ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस का अयोजन

आई टी एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में स्वामी विवेकानंद की स्मृति में 12 जनवरी 2024 को युवा दिवस के रूप में मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जैसे की सेमिनार, स्लोगन, रैली, ड्राइंग प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कालेज के निदेशक डाक्टर मयंक गर्ग ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह अपने विचारों और आदर्शों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने विचारों के चलते अपनी एक अलग पहचान बना ली थी।

उनके विचारों से युवाओं को सही दिशा मिल सके इस मकसद से ही उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवश के रूप में मनाया जाता है।

डॉक्टर ओपी चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर युवा के पास ताकत होती है कि वह अपने आने वाले कल को अच्छा बना सके युवाओं द्वारा जो मेहनत और पढ़ाई की जाती है वह भविष्य में जाकर उन्हें सफलता देती है।

कार्यक्रम के सनातन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष शिक्षक गण उपस्थित रहे और बीटेक एवं एम बी ए के छात्रों ने भाग लिया।

Share