टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 दिसंबर 2023): उत्तर प्रदेश के बहुमंजिला इमारतों में उपयोग होने वाले लिफ्ट एस्केलेटर से जुड़ी सुरक्षा के लिए लिफ्ट एक्ट का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री आवास पर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने सीएम को इस कानून की बारीकियों से अवगत कराया।
सीएम ने दी मंजूरी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ने लिफ्ट एक्ट के मसौदे को मंजूरी दे दी है। विधानसभा के बजट सत्र में इस बिल को पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि लिफ्ट एक्ट को लागू करने के लिए गौतमबुद्ध नगर के जनप्रतिनिधियों ने पूरे जोर -शोर से इस मुद्दे को उठाया था।
गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए मंगल समाचार
उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद गौतमबुद्ध नगर वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। गौतमबुद्ध नगर के बहुमंजिला इमारतों में लाखों की संख्या में लिफ्ट लगी हुई है। लिफ्ट के रखरखाव और उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। जनपद में लगातार लिफ्ट बनाने की मांग की जा रही है।।