टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (08 दिसंबर 2023): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार इस बार 2024 में 10वीं-12वीं परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर डेट शीट जारी की गई है।
बता दें साल 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 55,08,206 से छात्रों ने पंजीकरण कराया है। जबकि पिछली बार 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 58,84,634 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। 2024 में संख्या घटी है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2024 में होने वाली 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर जारी कीहै। 2024 में 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं पोर्टल पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही नीचे दी गयी डेट शीट से भी सभी विषयों के पेपर और डेट की जानकारी ले सकते हैं।