टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 नवंबर 2023): आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत शारदा यूनिवर्सिटी नॉलेज पार्क में बनाए गए 3 बूथों का औचक निरीक्षण किया।
बता दें भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर मतदेय स्थलों पर बनाये गए संबंधित शिविरों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है।
शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने शारदा यूनिवर्सिटी नॉलेज पार्क 2 ग्रेटर नोएडा में बनाए गए तीन बूथों का औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया कि 18-19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिलाओं को अधिक से अधिक पंजीकरण कराने पर विशेष बल दिया जाए ताकि जेंडर रेशियों मानकों के अनुरूप हो सके। साथ ही अभियान चला कर मतदाता सूची को भी अपडेट कर लिया जाए जो मतदाता एक स्थान से किसी दूसरे स्थान पर चले गए हैं। मृतक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटने एवं नये मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने की कार्रवाई भी अभियान चलाकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पूर्ण की जाए। जिसके लिए संबंधित बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर सर्वे करते हुए सत्यापन किया जाए।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा एपिक रेशियों, जेंडर रेशियों एवं अन्य जानकारियों से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची एवं सभी प्रकार के आवेदन पत्रों के साथ उपस्थित रहे।।