शारदा विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइ ंसेज एंड रिसर्च में मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस

शारदा विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के द्वारा आज विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया | इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया | सुबह से ही शारदा अस्पताल में फ्री टीबी चेकअप कैंप के लोगों का रजिस्ट्रेशन होना आरम्भ हो गया था | कैंप डॉ देवेंद्र तथा डॉ वीरेंदर के नेतृत्व में आयोजित किया गया | इसमें 150 से अधिक लोगों के जाँच किये गए जिनमे 28 व्यक्तियों में टीबी के लक्षण पाए गए | पीड़ित रोगियों को निशुल्क सरकारी दवाई दिया गया तथा आगे देखभाल तथा अन्य सावधानियों को बरतने का सुझाव दिया गया | मेडिकल कॉलेज में व्खायान का आज किया गया जिसमे कई विशिष्ट लोगों ने भाग लिया | इस अवसर पर चेस्ट इंस्टिट्यूट दिल्ली के सीनियर कंसलटेंट डॉ एके जैन ने संबोधित किया | उन्होंने क्षय रोग से सम्बंधित नवीनतम जानकारियों से शारदा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अवगत कराया | गौतम बुध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने शारदा अस्पताल के प्रयासों के लिए बधाई देते हुए आह्वाहन किया की हमसब को मिलकर 2025 तक इस रोग को जड़ से ख़त्म करना है | जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ श्रीश गोयल ने शारदा अस्पताल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ अनूप राज को मरीजों के लिए बेहतर सुबिधायें उबलब्ध करने के लिए बधाई दिया| छात्रों को हेड डॉ मोहन बंधू, डॉ कंसल तथा डीन डॉ करिहालूँ ने भी संबोधित किया |

Share