समसारा विद्यालय में विद्यार्थियों के सर् वांगीण विकास पर ज़ोर समसारा विद्यालय , ग्रेटर नॉएडा.

समसारा विद्यालय ग्रेटर नॉएडा का एक ऐसा विद्यालय है जो विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ – साथ उनके मानसिक व् शारीरिक विकास पर भी बल देता है । मार्च माह में सभी विद्यालयों में परीक्षा होने के पश्चात अवकाश घोषित कर दिया गया है, परंतु समसारा विद्यालय ने वार्षिक परीक्षा की समाप्ति के पश्चात सभी कक्षा के विद्यार्थियों के क्रियात्मक व् रचनात्मक क्षमताओं के विकास को नजर में रखते हुए उनके लिए भिन्न प्रकार की गतिविधयों का आयोजन किया । विद्यार्थियों की रूचि को मद्देनजर रखते हुए भिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी जैसे श्लोकाउच्चारण , दोहा वाचन , देखो और बोलो , फन गेम्स , रोल प्ले , भिन्न चित्रकारी प्रतियोगिताएं , नृत्य प्रतियोगितायें व् गायन समन्धि गतिविधियां । यह गतिविधियाँ कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक आयोजित की गयीं । क्रियात्मक व् रचनात्मक गतिविधियों के साथ – साथ विद्यार्थियों को एक सभ्य व् जागरूक प्राणी बनाने के लिए स्वास्थ्य व् नशीले पदार्थों व् भिन्न बिमारियों से रोकथाम संबंधी अनेक कार्यशालाओं का आयोजन किया गया । इन गतिविधियों के जरिये विद्यार्थियों को अपने मूल्यों और संस्कारों के निकट लाने का प्रयास किया गया और अपने मौलिक ग्रंथों व् सभ्यता के नजदीक लाया गया व् संस्कृति व् सभ्यता की आधारभूत जानकारी दी गयी । समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने इन गतिविधियों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक माना और समय के सदुपयोग का इसे एक बहुत अच्छा उदाहरण माना । उन्होंने भविष्य में भी समसारा विद्यालय में इसी प्रकार की गतिविधियों के आयोजन की कामना की ।

Share