बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर डीएम ने दिया प्री-स्कूल से नौवीं कक्षा तक जिले के समस्त स्कूल बंद करने के आदेश

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 नवंबर 2023): दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) (400+एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए और खराब वायु गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए और गौतमबुद्ध नगर में लगातार प्रदूषण को देखते हुए जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 10 नवंबर तक प्री-स्कूल से नौवीं कक्षा तक सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल बंद करने के आदेश दिया है।

जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश अनुसार जिले में बढ़ते प्रदूषण को मद्देनजर जिले में प्री-स्कूल से नौवीं कक्षा तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 10 नवंबर तक फिजिकली बन्द करेंगे और ऑनलाइन पाठ संचालित करें।

Share