दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में योग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन, 15 स्कूलों के बच्चों ने दिखाया अपना दमखम

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (07 नंबवर 2023): दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में सोमवार 6 नवंबर को योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता में महंत नारायण गिरी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपांच दशनाम जून अखाड़ा वाराणसी उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष हिंदू यूनाइटेड फ्रेंड नई दिल्ली, अध्यक्ष संत महामंडल एनसीआर दिल्ली मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि राहुल सिंह चौहान योगा इंस्ट्रक्टर डिपार्टमेंट ऑफ योग एजुकेशन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ योग रहे।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं यह हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सर्वोत्तम दिनचर्या के लिए योग पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि राहुल सिंह चौहान ने कहा कि योग एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे हमारा मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक विकास होता है।

विद्यालय अध्यक्षा कंचन कुमारी ने छात्रों के अच्छे प्रदर्शन की सराहना की तथा कहा कि योग आज गांव और शहर के हर व्यक्ति द्वारा अपनाया जा रहा है। योग के द्वारा हम निरोगी रह सकते हैं। प्रधानाचार्य हीमा शर्मा ने कहा कि हम योगासन के जरिए अपने मन और मस्तिष्क को सदैव सर्वोत्तम स्थिति में रख सकते हैं। अंडर 8, अंडर 10 अंडर 12 तथा अंडर 14 चार स्तरों पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में ओवरआल चैंपियनशिप मंथन स्कूल ग्रेटर नोएडा ने 20 मेडल प्राप्त कर हासिल की। 13 मेडल जीतकर पाथवेज स्कूल नोएडा रनरअप रहा। 7 मेडल प्राप्त कर समसारा स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सभी विजयी छात्र-छात्राओं को विद्यालय निर्देशिका कंचन कुमारी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या हीमा शर्मा ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।।

Share