मेरे मन की बात , गौतम बुद्ध नगर के मित्रों के साथ। @dmgbnagar @Noidapolice @noida_authority @officialgnida

एक महीने के बाद आज धर्मपत्नी डॉ.प्रियंका मलिक एवं भाई परमजीत के साथ फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा में एक पसेंट को ब्लड देने के लिए घर से बाहर निकला, तो जो अनुभव किया उसको साझा कर रहा हूं……..

1. सडके पूर्ण रूप से खाली मिली एवं प्रकृति बहुत ही खुशहाल नजर आई।

2. जो फोर्टिस अस्पताल हमेशा खचाखच लोगों की भीड़ से भरा रहता था वहां पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा नजर आया।

3. रास्ते में कई जगह पुलिसकर्मी अपनी पूरी तत्परता से ड्यूटी करते नजर आए।

4. काफी जगह चोहराओ पर अभी भी भिकारी एवं भूके लोग नजर आए।

5. हमेशा की तरह आज भी ब्लड देने के बाद उतनी ही खुशी का एहसास हुआ।

6. वापस आते वक्त लगभग 40 मिनट के सफर में यही सोचता रहा कि इंसान ने प्रकृति का क्या हाल कर दिया। आज न ही हवा प्रदूषित है और नहीं पानी।

आप सभी से निवेदन है कि लोक डाउन के दौरान घर में बैठे-बैठे कृपा करके प्रकृति के विषय में सोचिएगा और हमेशा ध्यान रखिएगा की विकास की दौड़ में भी प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर रखना कितना आवश्यक है!!!!!!

Share