टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (28 अक्टूबर 2023): डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक स्थापित, प्रतिष्ठित, प्रखर एवं मुखर टेन न्यूज नेटवर्क के 18वें लॉन्च डे के अवसर पर “भारतीय लोक नृत्य प्रतियोगिता 2023” का भव्य आयोजन 4 नवंबर को दोपहर ३ बजे से शाम ५ बजे तक किया जा रहा है।
बता दें कि टेन न्यूज नेटवर्क के parichowk.com: ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल के सफल सत्रह वर्ष एवं tennews.in: नेशनल न्यूज पोर्टल के सफल दस वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस शुभ अवसर पर टेन न्यूज नेटवर्क द्वारा गलगोटिया ऑडिटोरियम , गलगोटिया परिसर – 01 , ग्रेटर नोएडा , में भारतीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका निर्देशन बागेश्री संगीत विद्यालय के श्रीमती सरिता एवं श्री प्रभाकर देशमुख करेंगे। इस शानदार प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर के सभी छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन के लिए आयोजक एवं निर्णायक मंडली के द्वारा कुछ दिशा- निर्देश तैयार किए गए हैं।
नियम एवं दिशानिर्देश:
• प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 11वीं तक के छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकते हैं।
• प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा। प्रतिभागियों को आने-जाने का खर्च उन्हें स्वयं वहन करना पड़ेगा।
• कार्यक्रम में किसी भी तरह का परिवर्तन होने पर दो दिन पूर्व सूचित कर दिया जाएगा।
• नृत्य प्रस्तुति की समय सीमा 3-4 मिनट तक की होगी, प्रतिभागी अपने तय समय सीमा में ही अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करें। जिस गीत को आप प्रस्तुत करना चाहते हैं आपके पेन ड्राइव में mp3 में होना चाहिए।
• कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को 30 मिनट पहले पहुंचना है।
• प्रतियोगिता में भाग भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2023 है।
भारतीय लोक नृत्य प्रतियोगिता 2023 में भाग लेने एवं किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए प्रभाकर देशमुख (9213861960) संपर्क कर सकते हैं।
सभी प्रतिभागी विशेष रूप से ध्यान रखें कि अंतिम निर्णय निर्णायक मंडल का होगा।
यह कार्यक्रम टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल एवं UP News 24 पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।।