सुनपुरा में अवैध विला पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पीला पंजा, 16 करोड़ की जमीन करवाई कब्जा मुक्त

Greater Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 अक्टूबर 2023): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार, 5 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए सुनपुरा गांव में अवैध रूप से बन रहे एक दर्जन अवैध विला को जमींजोद कर दिया। इस कार्रवाई से करीब 8200 वर्गमीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सुनपुरा गांव में ढहाए गए अवैध विलों की कीमत लगभग 16.40 करोड़ बताई जा रही है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम के नेतृत्व में प्रबंधक एसपी सिंह और राजकुमार, सहायक प्रबंधक राजेश निम की टीम ने गुरुवार को इकोटेक-3 पुलिस के साथ सुनपुरा गांव पहुंची और वहां अवैध रूप से बने रहे एक दर्जन से अधिक अवैध विलों पर बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को ढहाकर 8200 वर्गमीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।।

Share