गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने दिखायी महिला शक्ति की झलक स्कूल आफ मीडिया में प्रतिभाओं ने छुआ आकाश ग्रेटर नोयडा। गलगोटियाज विश्वविद्यालय में बुधवार को महिला दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘टाइम टू फ्लाई हाई’ में प्रतिभाओं का हुनर आसमान छूता नजर आया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, महिलाओं पर फिल्म प्रदर्शन के साथ पोस्टर मेंकिंग और एंकरिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विजेताओं को कुलपति रेनू लूथरा ने पदकों से नवाजा। गलगोटियाज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज की फिल्म रुपैया में समाज से जख्मी महिलाओं का पूरी ताकत के साथ वापस जंग में लौटना दिखाया गया। ‘शी इज यू’ फिल्म में भारत की नारी शक्ति की झलक पूरी शिद्दत से नजर आयी। महिला शक्ति पर छात्राओं अरुन्धति, राइमा, अनामिका, ज्योति और श्रुति के सामूहिक नृत्य ने जमकर तालियां बटोरी। अभिषेक के रैप को भी जमकर वाहवाही हासिल हुई। पोस्टर ‘वार आफ वूमन’ प्रतियोगिता में ऋत्विक ने महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों को संवेदना के साथ कैनवास पर उतारा जिसके लिए उनको कार्यकारी कुलपति रेनू लूथरा ने स्वर्ण पदक से सम्मनित किया। रजत पदक रिद्धि और कांस्य पदक भावना को मिला। एंकरिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने महिला होने का मतलब एक अलग ही अंदाज में बताया। आजिम अली को कुलपति ने स्वर्ण पदक से नवाजा। आकाश सिंह को रजत और ज्योति सिंह को कांस्य पदक हासिल हुआ। इस अवसर पर कुलपति रेनू लूथरा ने कहा कि इतिहास और वर्तमान इस बात का गवाह है कि विपरीत परिस्थितियों में महिलाओं ने जमकर ताकत दिखाई है। उन्हांने कहा कि महिलाएं उस टी बैग की तरह है जो गर्म पानी में अपना असल रंग दिखाती हैं। एचआर हेड शिल्पी चंद्रा ने इस अवसर पर कहा कि समाज को नारी शक्ति की जरूरत है और गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने हमेशा ही महिला शक्ति को बढ़ावा दिया है। नारियों की संवेदना पर जोर देते हुए पत्रकारिता विभाग के कार्यकारी संकायाध्यक्ष प्रो. अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि दुनिया और मानवता के विकास के लिए महिलाओं का विकास जरूरी है। निर्णायक मंडल में आशिया सिद्दीकी गोपा भारद्वाज, डा. किरन राय, प्रो. अमिताभ श्रीवास्तव, डा. हरीश कुमार शामिल थे। कार्यक्रम का समन्वयन प़त्रकारिता विभाग की अध्यापिकाओं आकांक्षा सिंह और गरिमा मिश्रा ने किया। विद्यार्थी समन्वयन अनिमेष तरुण, कमल अग्रवाल, आदेश श्रीवास्तव, जूली और आरिश अहमद ने किया। अंजलि और संकेत ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया।
Useful Links
Recent Posts
- IEA प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक से औद्योगिक भूखंड नीलामी प्रक्रिया पर जताई आपत्ति, ड्रा आधारित आवंटन की मांग
- डॉ. कुमार विश्वास ने जीएल बजाज संस्थान में जाने किनको लिया आड़े हाथ
- गौतमबुद्धनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में व्हाट्सएप के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू
- दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा ‘दिव्य भाजन संध्या’ का आयोजन, शिक्षा के क्षेत्र में नवचेतना लाने की पहल
- डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गौतमबुद्ध नगर में शिक्षा विभाग ने किया बड़ा बदलाव
- ग्रेटर नोएडा में “माता बनी कुमाता”, दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट!
- गौतमबुद्ध नगर में खेलों को मिलेगा बढ़ावा, जिलाधिकारी ने दिए विशेष निर्देश
- ग्रेटर नोएडा में 100 से अधिक नई लाइटें लगवाकर डार्क स्पॉट्स खत्म करने की मुहिम शुरू
- संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधन
parichowk.com: Greater Noida News Portal was launched by Shri Shantanu Sen, Former Joint Director & SPL IG, CBI on October 22, 2006. Copyright © 2008-2018. All Rights Reserved. Ten News. Terms Of use.