टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21 सितंबर 2023): अगर आप उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने का और अलग -अलग उत्पादों को जानने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है। अगर आप इस ट्रेड शो में आते हैं तो आप इन यूपी के इन लजीज व्यंजनों का आनंद जरूर उठाएं।
64 लजीज व्यंजनों का सजा स्टॉल
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के 64 लजीज व्यंजनों का स्टॉल सजाया गया है। खास बात यह है कि ये सभी व्यंजन काफी किफायती दामों पर उपलब्ध है।
इंडिया एक्सपो मार्ट के पीछे वाले हिस्से में ‘यूपी का स्वाद’ नाम से खास स्टॉल सजाया गया है। इस स्टॉल के भीतर उत्तर प्रदेश के 64 लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं।
लजीज व्यंजनों की सूची
‘यूपी का स्वाद’ के इस खास स्टॉल में विशेष रूप से मुरादाबाद की प्रसिद्ध और कड़क मसाला चाय, जौनपुर की रसोई थाली, आगरा के स्पेशल छोले भटूरे, अलीगढ़ की पूरी सब्जी, नोएडा की गुर्जर थाली सहित उत्तर प्रदेश के कई लजीज व्यंजनों को चखने का अवसर मिलेगा।