लाॅयड काॅलेज में तीसरे दिन भी बवाल, एबीवीप ी पर मोलेस्टेशन का आरोप

ग्रेटर नोएडा के लाॅयड लाॅ काॅलेज में तीसरे दिन भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह से छात्र फिर हंगामा कर रहे है । छात्रों का आरोप है कि (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की है। लड़कियों से मोलेस्टेशन किया है। छात्र सुबह से ही नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस को कैंपस में तैनात किया गया है। वहीं, एबीवीपी का कहना है कि यह सारा कुछ एनएसयूआई करवा रही है।

छात्र आयुष प्रकाश का कहना है कि डायेक्टर पर गलत तरीके से आरोप लगाए हैं। उनका कोई दोष नहीं हैै। उनके खिलाफ साजिश की गई है। एबीवीपी केे कार्यकर्ता सोमवार को कैंपस में घुस आए थे। उन्होंने मारपीट और लड़कियों के साथ अभद्रता की है। हम लोगों ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।दूसरी ओर छात्रा प्रतिमा सिंह और उसके साथियों का कहना है कि जो छात्र अब बवाल कर रहे हैं, वे डायरेक्टर के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उनका एजेंडा डायरेक्टर को वापस लाना है। इन सारे छात्रों को इंटरनल एग्जाम में ज्यादा नंबर देने का लालच दिया गया है। डायरेक्टर और प्रबंधन छात्रों को डरा रहे हैं कि करियर खराब कर देंगे। रविवार को छात्रा प्रतिमा सिंह ने ही डायरेक्टर पर गालियां देने और जूता लेकर पीछे दौड़ने का आरोप लगाया था।

Share