यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के मद्देनजर कृषि विभाग के सचिव ने इंडिया एक्सपो मार्ट में तैयारियों का लिया जायजा

टेन न्यूज नेटवर्क,

ग्रेटर नोएडा, (19/09/2023): उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के सचिव डॉ राजशेखर की अध्यक्षता में सोमवार को इंडिया एक्सपो मार्ट के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। आगामी 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो के मद्देनजर काफी अहम बैठक हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन उप कृषि निदेशक, गौतमबुद्ध नगर विनोद कुमार ने किया।

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के सचिव ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को 21 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो के संदर्भ में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक के उपरान्त सचिव, कृषि उत्तर प्रदेश ने हाॅल नंबर-02 और 11 का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ट्रेड शो में फर्टिलाइजर विनिर्माता कम्पनियों के कुल 09 स्टाॅल, बीज के कुल 07 स्टाॅल, पेस्टीसाइड विनिर्माता कम्पनी के कुल 06 स्टाॅल, अभियंत्रण के 09 स्टाॅल, एफ0पी0ओ0 के 15 स्टाॅल तथा कृषि विभाग के 04 स्टाॅल लगाये जाएंगे। इस प्रकार कुल 50 स्टाॅल लगाए जायेगें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पश्चिमी उ0प्र0 के अधिक से अधिक किसानों को इस यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो में भ्रमण कराये जाने के लिए आवश्यक प्रयास किये जायें।

संयुक्त कृषि निदेशक, मेरठ मंण्डल मेरठ डॉनअमरनाथ मिश्र द्वारा मंण्डल के समस्त उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक जनपद से कम से कम 200 कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाएं तथा इसमें एफपीओ की भी उपस्थिति कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में महानिदेशक, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ; कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ; प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम लखनऊ; निदेशक राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमान खेडा उत्तर प्रदेश लखनऊ; अपर कृषि निदेशक (प्रसार) उत्तर प्रदेश लखनऊ; अपर कृषि निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) उत्तर प्रदेश लखनऊ; संयुक्त कृषि निदेशक (उर्वरक) उत्तर प्रदेश लखनऊ; संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण) उत्तर प्रदेश; संयुक्त कृषि निदेशक (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश लखनऊ; संयुक्त कृषि निदेशक मेरठ मंण्डल मेरठ, समस्त उप कृषि निदेशक मेरठ मंण्डल मेरठ, समस्त जिला कृषि अधिकारी मेरठ मंण्डल के तमाम अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।।

Share