समसारा विद्यालय की अध्यापिकाएं भिन्न भूम िकाओं की ओर उन्मुख – समसारा विद्यालय , ग्रेटर न ॉएडा

– समसारा विद्यालय की दो अध्यापिकाओं मिस दीवांशी मेहता और मिस हेमंती थापा ने सोमवार को एक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुयी एक कार्यशाला में भाग लिया । जिसका विषय था – समकालीन समाज की आवश्यकता – अध्यापिकाओं की भिन्न भूमिका व् हुनर । यह कार्यशाला ग्रेटर नॉएडा स्थित आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन(ARMY INSTITUTE OF EDUCATION) में दिनांक 06/03/2017 को आयोजित को गयी थी ।इस कार्यशाला की प्रमुख वक्ता रही मिस सुज़ैन रोड्रिकस जो कि दुबई स्कॉलर्स प्राइवेट स्कूल की संस्थापक हैं । इस कार्यशाला में उन्होंने एक स्वस्थ व् उपयोगी समाज की स्थापना में अध्यापिकाओं के योगदान से सम्बंधित बातें बताई और अध्यापिकाओं को भिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित जानकारी होने की जरुरत के बारे में बताया । समसारा विद्यालय अध्यापिकाओं के समय के साथ परिवर्तन को हमेशा प्रमुखता देता आया है और अध्यापिकाओं के भिन्न क्षेत्रों में हुनर को महत्ता देता आया है । समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी समाज को सही आयाम देने और विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में हुनरता दिखाने में अध्यापिकाओं के योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण मानती हैं । उनकी नजर में अध्यापक ही एक ऐसा सामाजिक प्राणी है जो समाज के सभी क्षेत्रों में सजग रूप से अपनी पहुँच रखता है ।

Share