यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जीपी बाइक रेस के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को लेकर हुई अहम बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14/09/2023): गौतमबुद्ध नगर में आयोजित होने वाले मोटो जीपी बाइक रेस कार्यक्रम एवं एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के मद्देनजर बुधवार, 13 सितंबर को को सेक्टर-14ए कार्यालय में यातायात व्यवस्था को लेकर मीटिंग हुई।

मीटिंग में पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सौरभ श्रीवास्तव के द्वारा दिल्ली बॉर्डर एवं एनएच-24 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे तथा यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा की ओर जाने तथा आने वाले भारी/मध्यम/हल्के माल वाहक वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में ट्रक यूनियन, बस यूनियन, ऑटो यूनियन आदि के पदाधिकारी के साथ गोष्ठी करते हुए सुचारू यातायात व्यवस्था तथा डायवर्जन के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में आगामी 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और 22 से 24 सितंबर तक इंडियन मोटो-जीपी बाइक रेस का आयोजन होने जा रहा है। दोनों आयोजनों को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।।

Share