टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (05 सितंबर 2023): ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में भारत का पहला मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन हो रहा है। उक्त बाइक रेस का आयोजन 22 सितंबर से 24 सितंबर के बीच होना है। इस बाबत शहर में तमाम तैयारियां जोरों पर चल रही है। प्रशासन के आला अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटे हैं।
मोटो जीपी बाइक रेस के पांच अहम बिंदु
• भारत में पहली बार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन होना है, इसे लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
• 22 सितंबर को प्रेक्टिस रेस होगी। 23 सितंबर को क्वालीफाइंग मुकाबले होंगे और 24 सितंबर को फाइनल रेस होगी।
• फाइनल वाले दिन 24 सितंबर को पीएम मोदी के आगमन की पूर्ण संभावना है। पीएम को निमंत्रण भेजा गया है। 23 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे, वह यहां अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं।
• यह रेस तीन श्रेणियों में होगा। इसमें मोटो जीपी, मोटो2 और मोटो3 रेस होगी। मोटो जीपी रेस 24 लैप की होगी, वहीं मोटो2 19 और मोटो3 17 लैप की होगी। ज्ञात हो कि एक लैप 4.96 किलोमीटर का होगा।
• मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन के लिए नोएडा प्राधिकरण साढ़े तीन करोड़ रुपए देगा। वहीं इस आयोजन के लिए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कुल मिलाकर 10 करोड़ रूपए देंगे।।