समसारा विद्यालय शामिल हुआ ग्रीन स्कूल की सूची में

ग्रेटर नॉएडा – दिनांक 03/03/2017 ( शुक्रवार ) – समसारा विद्यालय ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम की सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की सूची में शामिल होकर एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई । यह ग्रीन स्कूल प्रोग्राम सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट ( CENTRE FOR SCIENCE AND ENVIRONMENT ) के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाता है । जिसमें इस वर्ष लगभग 2500 विद्यालयों ने भाग लिया । जिनमे से 71 विद्यालयों को ग्रीन स्कूल का ख़िताब प्राप्त हुआ , जिसमे समसारा विद्यालय ने भी अपना नाम दर्ज कराया । यह समसारा विद्यालय के लिए एक विशेष उपलब्धि रही । समसारा विद्यालय लगातार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विद्यार्थियों को जागरूक बनाता रहा है और इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देता रहा है । समसारा विद्यालय लगातार पेपर रीसायकल (PAPER RECYCLE ) से सम्बंधित कार्य करता रहा है और उसके इसी कदम को विद्यार्थियों ने भी अपने जीवन में अपनाया है , जिससे पर्यावरण के महत्वपूर्ण गहने , हमारे वृक्षो की रक्षा होती है । समसारा विद्यालय के इन्हीं पर्यावरण प्रेरित प्रयासों ने उसे ग्रीन स्कूल की सूची में लाकर खड़ा कर दिया है । समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने समसारा विद्यालय के ग्रीन स्कूल की सूची में आने पर सभी विद्यार्थियों के पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सजग व्यवहार की तारीफ की और आगे भी इसी प्रकार पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में कार्य करने की कामना की ।

Share