Greater Noida: बिल्डर की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे लॉ रेसिडेंसिया सोसाइटी के निवासी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (03 सितंबर 2023): ग्रेटर नोएडा के गगनचुंबी इमारतों में रहने वाले लोग आए दिन अपनी समस्याओं को लेकर और बिल्डर की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं, या फिर सड़कों पर उतर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आ रहा है। जहां मूलभूत सुविधा नहीं मिलने के कारण लॉ रेसिडेंसिया सोसाइटी के निवासी बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि बिल्डर मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा रहा है, जिस कारण से निवासी काफी परेशान हैं।

पुलिस में भी की थी शिकायत

सोसाइटी निवासी वरुण श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत की थी। पुलिस ने डायरेक्टर और निवासियों के बीच संवाद कराने का भी प्रयास किया लेकिन वो सब बेअसर साबित हुआ।

प्रदर्शन करने वाले निवासियों ने बताया कि यहां सुरक्षा की बहुत बड़ी समस्या है। आए दिन बाइक चोरी के मामले आते रहते हैं। वहीं निवासी आवारा कुत्तों के खौफ से भी परेशान हैं और इन तमाम परेशानियों का अबतक कोई समाधान नहीं निकाला गया है।।

Share