टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (02/09/2023): ग्रेटर नोएडा वेस्ट की माईवुडस सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर द्वारा थोपे जा रहे एओए को रोकने के लिए अब मेरठ के डिप्टी रजिस्ट्रार से गुहार लगाने की तैयारी कर ली है।
बता दें कि माईवुडस सोसायटी के निवासी ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण के सीईओ और ओएसडी से मिलकर उनके समक्ष अपने सभी साक्ष्य रख चुके हैं और प्राधिकरण से इस कार्य में हस्तक्षेप की आस लगाये बैठे हैं ।इसके साथ साथ निवासी अब मेरठ डिप्टी रजिस्ट्रार से भी अपनी गुहार लगायेंगे। प्रोजेक्ट में अधेरे पड़े टॉवर, सात टॉवर के निवासियों की पेंडिग पड़ी रजिस्ट्री, ओसी ना होने की वजह से, तीसरे क्लब, तीसरे पार्क, तीसरे स्वीमिंग पूल, पहले पूल की नीचे बेसमेंट में हो रहे रिसाव और सीलन, खराब चल रही लिफ्ट, एक करोड से ऊपर के बकाया चल रहें प्राधिकरण के पानी के बिल, ढेड करोड बकाया चल रहे बिजली बिल तथा अन्य सभी कमियों और खामियों से मेरठ के डिप्टी रजिस्ट्रार को अवगत करवायेंगे और उनसे बिल्डर द्वारा 10 सितम्बर को बुलाई गई जीबीएम को केंसिल करने तथा अभी बनाई जा रही एओए को प्रोजेक्ट कम्पलीट होने तक स्थगित करने की गुहार लगाएंगे।।